सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट खिताब बचाने का सपना, सपना ही रह गया। कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट कर दिया गया। जोकोविच ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट होने के बाद सोमवार की सुबह दुबई पहुंचे। दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच जब से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, तभी से विवाद में फंसे रहे। अमीरात के फ्लाइट से वह साढ़े तेरह घंटे की उड़ान के बाद मेलबर्न से यहां पहुंचे। अभी यह पता नहीं चल सका है कि वह यहां से कहां जाएंगे। दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस टूर्नामेंट 14 फरवरी से पहले शुरू नहीं होगा। जोकोविच ने 2020 में यहां खिताब जीता था। दुबई में यात्रियों के लिए वैक्सीनेशनल अनिवार्य नहीं है, लेकिन उन्हें फ्लाइट लेने से पहले नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 20 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया में दो बार रद्द हो गया क्योंकि कोरोना वैक्सीनेशन के कड़े नियमों में मेडिकल छूट के लिए जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरे थे।