मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार भारतीय टीम को अब महेन्द्र सिंह धोनी जैसा ही एक फिनिशर तैयार करना होगा। गावस्कर के अनुसार फिनिशर के तौर पर ऋषभ पंत सबसे अच्छे खिलाड़ी रहेंगे। इससे पहले माना जा रहा था कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका के लिए तैयार किये जाएंगे पर फिट नहीं होने के कारण वह लंबे समय से टीम से बाहर हैं। ऐसे में इस भूमिका के लिए ऋषभ सबसे पहली पसंद के तौर पर उभरे हैं। गावस्कर ने कहा कि ऋषभ ने पहले दोनों एकदिवसीय मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने शुक्रवार को पार्ल में दूसरे मैच में शानदार 85 रन बनाए थे। इसके बाद भी गावस्कर मानते हैं कि इस आक्रामक बल्लेबाज को नंबर 6 पर उतारना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। है। उन्होंने कहा, 'पहले मैच में शिखर धवन और विराट कोहली के बीच शानदार साझेदारी के बाद मध्य क्रम लड़खड़ा गया, क्योंकि ऋषभ और वेंकटेश अय्यर रन नहीं बना पाये। हाल के दिनों में, एकदिवसीय मैचों में इस बल्लेबाज को नंबर 4 पर उतारा गया पर वहां वह उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पाये। इसलिए मेरा मानना है कि शायद उन्हें नंबर 6 पर उतारा जाना चाहिये जिससे वह हालातों के बारे में विचार किये बिना ही फिनिशर के तौर पर अपने अनुसार बल्लेबाजी करें।'