वाराणसी। वाराणसी के ग्रामीण इलाके में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है जबकि शहरी इलाके में लक्सा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अजय यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद बदमाश दरोगा की पिस्टल भी लूट कर फरार हो गए। दरोगा अजय यादव के सीने में गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर है। घटना रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतगंज इलाके की है। दरोगा अजय यादव अपने प्लाट पर मकान बनवा रहे हैं, शाम को वो काम देखने गए थे। तभी वहां 3 बाइक सवार बदमाश आए और उन पर फायर कर दिया। गोली अजय यादव के सीने पर लगी। घटना के बाद अजय यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सीने से गोली निकाल दी गयी है, लेकिन अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही वो गिरफ्त में होंगे। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि लक्सा थाने में तैनात दरोगा अजय यादव को 3 बदमाशों ने गोली मारी है। पुलिस ने इस घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है।