भोपाल । पिछले 23 महीने से तैयार सुभाष नगर आरओबी का सुभाषचंद्र बोस की जयंती रविवार को लोकार्पित होगा। 45 डिग्री कर्व का यह संभवत: देश का पहला ब्रिज होगा। इसके कारण होने वाली दुर्घटनाओं की भी संभावनाएं कम होंगी। पीडब्ल्यूडी, मेट्रो रेल कंपनी, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने मिलकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। जिंसी और मैदामिल की तरफ आने-जाने वाले ट्रैफिक को अलग-अलग करने के लिए सिग्नल लगाए हैं।
ब्रिज व एप्रोच रोड पर डिवाइडर बनाया है। आरओबी के शुरू होने के बाद 3 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा। रविवार शाम 4.30 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। सुभाष नगर चौराहे पर सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी होगा। सीएम यहां सुभाषचंद्र बोस थीम पार्क के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करेंगे।
मेट्रो के कारण नए सिरे से बनाना पड़ा ट्रैफिक प्लान
सुभाष नगर आरओबी का काम जब शुरू हुआ था, तब तक मेट्रो की डीपीआर भी फाइनल नहीं हुई थी। इस वजह से इसे दोनों सिरों पर सड़क के बीच में उतरना था। लेकिन, बाद में मेट्रो का काम शुरू होने पर अरेरा हिल्स की तरफ इसका डिजाइन बदला गया। इसे सड़क के एक तरफ उतारा गया।