मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अगले दो साल और खेलना चाहते हैं। वॉर्नर  ने कहा है कि इस दौरान वह इंग्लैंड में साल 2023 एशेज श्रृंखला के साथ ही भारत में भी जीत हासिल करना चाहते हैं। वॉर्नर ने कहा है कि अभी उनका लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। वॉर्नर इस साल टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 खिताब जीता था। उन्होंने कहा, 'हमने अभी तक भारतीय टीम को उसी की धरती पर नहीं हराया है , इसलिए हम भारत में जीतना चाहेंगे। वहीं इंग्लैंड में साल 2019 में हमारी श्रृंखला बराबरी पर रही थी पर उम्मीद है कि अगली बार हमें जीत मिलेगी।’वार्नर का रिकार्ड इंग्लैंड और भारत में खराब रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन श्रृंखलाओं में 13 और भारत में दो श्रृंखलाओं में आठ टेस्ट में खेले वॉर्नर ने 26 और 24 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें एक भी शतक नहीं है। अगली एशेज श्रृंखला तक वह 37 साल के हो जाएंगे पर वह इससे परेशान नहीं हैं।उन्होंने कहा, ' तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि उम्र केवल एक नंबर है। मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहता। मैं आने वाले समय में बड़ी पारी खेलना चाहता हूं।'वार्नर भारत में आईपीएल खेलने के कारण खासे लोकप्रिय भी हैं। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था पर  2021 सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हट दिया गया था।