भोपाल-म.प्र./ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा 31 मार्च को मनाया गया किंग महेंद्रा का स्मृति दिवस और लिया नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प।
परमपिता परमात्मा के प्रिय भोपाल जोन के पूर्व डायरेक्टर महेंद्र भाई साहब को स्वयं परमात्मा ने किंग महिंद्रा के टाइटल से नवाजा था। अवधेश बहन जी ने कहा कि आज युवा पीढ़ी व्यसनों से बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है इस युवा पीढ़ी को बचाने के लिए व्यसन मुक्त करने के लिए राजयोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है, जिससे कि जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन आता है। 31 मार्च प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन में हम सभी के अति स्नेही महेंद्र भाई साहब भोपाल जोन के पूर्व डायरेक्टर की 14वीं पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजलि समारोह के इस आयोजन पर दिल्ली से पधारे भारतीय नौसेना के उपसेना प्रमुख एस. एन.घोरमड़ें ने महेंद्र भाई साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद इस श्रंखला में मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह, मत्स्य पालन के पूर्व निर्देशक द्वारका प्रसाद साहू, पशुपालन विभाग के डॉक्टर भगवान दास मग्नानी, पंचायत विभाग के डिप्टी कमिश्नर भूपेश गुप्ता तथा राजयोग भवन मैं पधारे अन्य सभी अतिथियों और गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों और ब्रह्मा कुमार व ब्रह्माकुमारीयो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संस्थान की क्षेत्रीय निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी ने इस स्मृति दिवस के अवसर पर महेंद्र भाई साहब की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि स्वयं भगवान ने उन्हें किंग महिंद्रा का टाइटल प्रदान किया था। बहन जी ने कहा कि महेंद्र भाई साहब बहुत ही कर्मठ ईमानदार वफादार व्यक्तित्व के धनी थे। ब्रह्माकुमारीज और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा एक एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत ब्रह्माकुमारीज नशामुक्त भारत अभियान को गति देने और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से रुबरु कराने के लिए देशभर में जागरूकता रैली और कार्यक्रम आयोजित करेगा। नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की व्यक्तिगत स्तर पर काउंसलिंग कर उन्हें सात्विक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा,ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की क्षेत्रीय निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी ने उपस्थित भाई बहनों के द्वारा व्यसनमुक्ती जागरण के लिए सभी अतिथियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में नशा छोडऩे के लिए आम जनों को व्यसन मुक्ति हेतु जागरूक किया गया।अवधेश बहन जी ने कहा कि आज युवा पीढ़ी व्यसनों से बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है इस युवा पीढ़ी को बचाने के लिए व्यसन मुक्त करने के लिए राजयोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है, जिससे कि जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन आता है। ब्रह्मा कुमारीज राजयोग भवन की क्षेत्रीय निर्देशिका राजयोगिनी अवधेश बहन जी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि व गणमान्य नागरिकों को एवं ब्रह्माकुमार एवं ब्रह्माकुमारी भाई बहनों को आशीर्वाद दिया और ब्रह्मा भोज करने के पश्चात रैली में भाग लेने हेतु व्यसन मुक्त भारत में सहयोगी बनने व युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए कहा। बीके दीपू भाईजी/बीके इंजी.नरेश बाथम