15 दिवसीय ब्रह्माकुमारी संस्थान प्रदेश व्यापी दिव्यांग समानता संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान का सेलम स्पेशल स्कूल से हुआ आगाज
17जुलाई, 16जुलाई ब्रह्माकुमारी संस्थान राजयोग भवन भोपाल से शुरू 15 दिवसीय प्रदेश व्यापी दिव्यांग समानता संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान का प्रथम दिवस का शुभारंभ भोपाल शहर के लंबाखेड़ा में स्थित सेलम स्पेशल स्कूल फॉर मेंटली चैलेंज्ड विद्यालय से हुआ। इस अभियान दल की कमान मुख्य रूप से राजयोग भवन अरेरा कॉलोनी भोपाल की ब्रह्मकुमारी सरीता बहन एवं माउंट आबू से पधारे दिव्यांग सेवा प्रभाग के निर्देशक बीके राजयोगी सूर्यमणि भाई, बीके अतुल भाई, बीके मुरली भाई एवं सहयोगी ब्रह्माकुमारी भाईयों में बीके दीपेंद्र भाई जी, बीके बहादुर भाई जी, बीके महेंद्र भाई जी, बीके आशीष भाई जी, बीके जय भाई जी और सहयोगी ब्रह्माकुमारी बहनों में बीके संगीता बहन, बीके मधु बहन, बीके मोनिका बहन, बीके भावना बहन, इनके साथ साथ संस्थाओं के अन्य ब्रम्हाकुमारी भाई एवं बहन भी समय-समय पर इस दिव्यांग समानता संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान मैं उपस्थित रहेंगे और अपना सहयोग प्रदान करेंगे। भोपाल शहर के लंबाखेड़ा में स्थित सेलम स्पेशल स्कूल फॉर मेंटली चैलेंज्ड विद्यालय से शुभारंभ हुआ। सेलम स्पेशल स्कूल के प्राचार्य जी ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।विद्यालय में 80 के आसपास बच्चे एवं 20 शिक्षक गण उपस्थित थे। सर्वप्रथम इस अभियान दल की प्रबंधक ब्रम्हाकुमारी सरिता बहन ने इस अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए दिव्यांग बच्चों को उनके अंदर की शक्तियों के बारे में बताया और उनका आवाहन किया कि आप भी अन्य बच्चों की तरह आगे बढ़ सकते हैं कुछ विशेष कर सकते हैं और उन्हें कहा ईश्वर की विशेष नजर आप पर है आप विशेष हो और आप सबको कुछ विशेष कार्य करना है उन्होंने इन सभी बच्चों को यह पाठ याद दिलाया कि वह एक सफल व्यक्ति है और भगवान उनके साथ है इसलिए वह हर कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे। ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ने सभी बच्चों को राजयोग का अभ्यास कराया और परमात्मा के साथ सीधा संपर्क स्थापित कर दिव्य गुणों और शक्तियों से संपन्न होने की विधि बताइ। माउंट आबू से पधारे ब्रह्मा कुमार सूर्यमणि भाई जी ने सभी बच्चों को बहुत ही सुंदर वीडियो दिखाया जिसके माध्यम से बच्चों को आत्मा का परिचय, समय का ज्ञान दिया गया। इसके पश्चात बच्चों को तीन भागों में बांट कर तीन अलग-अलग एक्टिविटीज करेगी प्रथम एक्टिविटी चित्र से चरित्र बच्चों को ड्राइंग कंपटीशन में शामिल किया गया कुछ बच्चों से के द्वारा स्माइली गेम कराया गया और फिर कुछ बच्चों के द्वारा स्नेक लैडर गेम कराया गया और इन गेम्स के माध्यम से बच्चों के अंदर की शक्तियों का उजागर किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्राचार्य सिस्टर चार्ल्स फ्रांसिस ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अभियान दल के सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने के लिए आग्रह किया। अभियान दल में ब्रम्हाकुमारी सरिता, ब्रम्हाकुमारी संगीता, ब्रम्हाकुमारी मधु, ब्रह्माकुमारी मोनिका, ब्रम्हाकुमारी भावना के साथ-साथ सहयोगी के रुप में ब्रह्माकुमार दीपेंद्र भाईजी, ब्रह्माकुमार आशीष भाईजी, ब्रह्माकुमार बहादुर भाईजी, ब्रह्माकुमार महेंद्र, ब्रह्माकुमार जय भाईजी एवं अन्य ब्रह्माकुमारीभाई-बहन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से माउंट आबू से पधारे दिव्यांग सशक्तिकरण प्रभाग के निदेशक सूर्यमणि भाई जी उनके साथी अतुल भाई जी एवं मुरली भाई जी भी विशेष रुप से उपस्थित थे। बीके इंजी नरेश बाथम