आइजोल।  असम राइफल्स ने मिजोरम के सियाहा जिले के चुउरलुंग इलाके से जंग में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान बरामद किया है। एक अधिकारी ने बताया कि 5,800 डेटोनेटर और 11,200 मीटर कॉर्डटेक्सम (एक तरह का डेटोनेटिंग कॉर्ड है जिसका उपयोग आमतौर पर खनन में किया जाता है) बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए सामान को कानूनी कार्रवाई के लिए सियाहा पुलिस को सौंप दिया गया। इसके पहले असम राइफल्स ने मिजोरम के चम्फाई जिले के विल चुंगटे इलाके में सुपारी से भरे के 249 बैग बरामद किए थे। इनकी कीमत करीब 91.56 लाख रुपए थी।