ईरान-पाकिस्तान की लड़ाई में चीन ने पाक को दिया मदद का भरोसा
बीजिंग । ईरान और पाकिस्तान के बीच हालिया एयर स्ट्राइक के बाद अब चीन भी लड़ाई में कूद गया है। चीन ने पाकिस्तान को खुला समर्थन देते हुए मदद का भरोसा दिलाया है। हालांकि इससे तनाव बढ़ गया हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले किए, जिसको लेकर दोनों ने ही आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया था। अब चीन ने पाकिस्तान का खुला समर्थन करते हुए कहा है कि वो पाकिस्तान को संप्रभुता और टेरिटोरियल इंटीग्रिटी बनाए रखने में मदद करेगा। बताया तो यह भी जा रहा है कि ईरान और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी को कम करने के लिए दोनों का दोस्त चीन सामने आया है। चीन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में जहां तक बनेगा मदद करेंगे। चीन ने पाकिस्तान से कहा है कि वो उसकी संप्रभुता और टेरिटोरियल इंटीग्रिटी को बनाए रखने में मदद करेगा। साथ ही उसने एक-दूसरे पर एयर स्ट्राइक के बाद से दोनों देशों की सुलह की पहल का भी स्वागत किया है।
बताया जा रहा है कि चीन ने तनाव के बाद राजनयिक संबंधों को ठीक करने की दिशा में कदम उठाए हैं। चीन के विदेश मंत्री सुन वेइदॉन्ग ने मध्यस्थता मिशन पर पाकिस्तान का दौरा किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह मतभेदों को पाटने के लिए पाकिस्तान और ईरान के साथ बातचीत की तैयारी में है। गौरतलब है कि शी जिनपिंग हाल के महीनों में इजराइल-गाजा से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध तक में शांति की बात कर चुके हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि जिनपिंग पाकिस्तान-ईरान में भी शांति दूत बनना चाहते हैं। चीन ने 18 जनवरी को एक-दूसरे के खिलाफ मिसाइल हमलों के बाद दोनों के बीच तनाव कम करने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने की पेशकश की। दोनों देशों से संयम और शांति बरतने और तनाव बढ़ाने से बचने की भी अपील की।