भोपाल गुरूवार 25जनवरी/ वन मंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।

वन,पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्री चौहान ने अपने संदेश में कहा कि देश के संविधान में समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अधिकार और आगे बढ़ने के अवसर दिये गये हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से प्रदेश की वन एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिये एकजुट होकर सामुहिक प्रयास करने की अपील की है। मंत्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निरंतर प्रयासों से भारतीय गणतंत्र मजबूत हुआ है। भारत इस अमृतकाल में अपने लोकतांत्रिक व गणतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। देश के विकास में नारियों के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करते हुए यह गणतंत्र दिवस नारी शक्ति को समर्पित है।
के.के. जोशी/ बीके इंजी नरेश बाथम