भोपाल 25जनवरी/ मंत्री पटेल ने प्रदेशवासियों को दी 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्री पटेल ने अपने संदेश में कहा कि अमृत काल का गणतंत्र दिवस, 2024 में रामजन्म भूमि की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद एक तरफ संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त करने वाला यह राष्ट्र अपनी सांस्कृतिक विरासत की ऊँचाईयों की तरफ बढ़ रहा है। यह अमृत काल का वो रास्ता है जो इस वर्ष से निकल रहा है और वर्ष 2047 तक भारत को नंबर एक देश बनायेगा।
मंत्री पटेल ने सभी से आग्रह किया कि हम संविधान को समझें, अधिकारों को जाने और कर्त्तव्य पथ को स्वीकार करें। उन्होंने गणतंत्र के इस अवसर पर नरसिंहपुर और प्रदेशवासियों को हृदय से शुभकामनाएँ दी हैं।
अलूने/बीके इंजी नरेश बाथम