भोपाल 18 मार्च/ अनुविभागीय अधिकारी एमपी नगर एल के खरे द्वारा होटल आर्च मिनार का औचक निरीक्षण

भोपाल 18 मार्च 2024 को अनुविभागीय अधिकारी एमपीनगर एल के खरे, तहसीलदार एमपीनगर सुनील वर्मा, फायर ऑफिसर नील, फूड सेफ्टी ऑफिसर जगदीश लोवंशी के संयुक्त दल द्वारा एमपी नगर स्थित होटल आर्च मिनार फायर सिस्टम एव खाद्य सामग्री संबंधी औचक निरीक्षण एवं जांच की गई। जांच के दौरान पाया कि आर्च मिनार होटल में फायर सिस्टम की एनओसी नहीं पाई गई एवम फायर सिस्टम को ऑपरेट करने वाला ऑपरेटर उपस्थित नहीं पाया गया। किचन मे गंदगी पाई गई जिसे दुरुस्त करने के संबंध में उपस्थित मैनेजर को निर्देश दिएएवम एमपी नगर स्थित होटल निसर्ग की फायर सिस्टम एव फूड सेफ्टी संबंधी जांच की गईजांच के दौरान पाया की होटल में, फायर सिस्टम को ऑपरेट करने वाला ऑपरेटर उपस्थित नहीं है।2nd ,3rd फ्लोर के फायर सिस्टम एक्टिव नही पाए गए ,किचन मे गंदगी पाई गई एव फ्रीजर में कई दिन की कटी हुई सब्जी रखी पाई गईं। कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही। अरुण शर्मा/बीके इंजी नरेश बाथम