भोपाल 19मार्च/ ब्रह्माकुमारी के सुभाष नगर उप सेवा केंद्र में शिवरात्रि का भव्य कार्यक्रम आयोजित

भोपाल 19मार्च 2024 को सुभाष नगर उप सेवा केंद्र में, शिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष नगर कॉलोनी के पार्षद भ्राता अशोक वाणी जी ने परमात्मा के साथ सच्चे विश्वास का अनुभव साझा किया एवं साथी नगर के पलक पूर्व पार्षद भ्राता डी के सक्सेना जी ने ब्रह्मा कुमारी संस्थान के प्रति अपनी श्रद्धा भावना का अनुभव साझा किया नगर अध्यक्ष सुषमा बहन ने बताया की नारी की मर्यादा ही उसका सच्चा श्रृंगार है, विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भ्राता भूपेंद्र जी ने बताया कि कि हमें अपने घर में अपने बच्चों को सनातन धर्म के प्रति शिक्षा देना अति आवश्यक है।
ब्रह्माकुमारी मुख्यालय राजयोग भवन से पधारे देवी भ्राता दीपू भाई जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था की सेवाओं से सभी को अवगत कराया एवं सच्ची शिवरात्रि का महत्व भी बताया।
शिव ध्वजारोहण तत्पश्चात केंद्र की संचालिका बीके ज्योति दीदी ने शिव ध्वज का महत्व समझते हुए प्रतिज्ञा कराई की,
1) प्रातः कल उठकर सर्वप्रथम परमात्मा पिता का ध्यान अवश्य करेंगे
2) परमात्मा शिव पिता के महा वाक्य रोज सुनेंगे,
3) नशा मुक्त रहेंगे और सभी को नशा मुक्त बनाने की प्रेरणा देंगे.
4) पानी बिजली की बचत करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे बीके नीलम बहन ने मेहमानों का आभार प्रकट किया, बीके जय भाई ने सभी मेहमानों का स्वागत किया,बीके लीला बहन ने कुशल मंच का संचालन किया,कार्यक्रम में 200 ब्रह्माकुमार भाई एवं ब्रह्मकुमारी बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व ब्रह्म भोजन ग्रहण किया। बीके इंजी नरेश बाथम