भोपाल 22मार्च/ नेशनल मेडिकल कमीशन एवं मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा होटल कोर्टयार्ड में वर्कशॉप संपन्न

नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली द्वारा मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल के सहयोग से दिनांक 22.3.2024 को प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रतिष्ठित विशेषज्ञो के साथ व्यावसायिक आचरण एवं नैतिकता से संबंधित वर्कशॉप का सफल आयोजन होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट भोपाल में किया गया। उक्त आयोजित वर्कशॉप में चिकित्सा एवं व्यवसायिक आचरण एवं अपील प्रकरणों में नियुक्त विषय विशेषज्ञों की विशेषज्ञा को बढ़ाया गया। इस वर्कशॉप में मध्य प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित 100 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। श्री विवेक कुमार पोरवाल प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, श्री तरुण कुमार पिथौड़े आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं अध्यक्ष मध्य प्रदेश मेडिकल कौंसिल एवं डॉ योगेन्दर मलिक सदस्य ईथिक्स एंड मेडिकल रजिस्ट्रेशन बोर्ड के नेतृत्व में प्रोफेशन कंडक्ट, एटिकेट एंड ईथिक्स के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।
ईथिक्स एवं मेडिकल रजिस्ट्रेशन बोर्ड के सदस्य डॉक्टर मलिक ने स्वास्थ्य देखभाल में नैतिक मानकों को बनाए रखने में चिकित्सकों की भागीदारी और प्रतिबद्धता के लिए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चिकित्सा बिरादरी पर प्रोफेशनल ईथिक्स के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में नेशनल मेडिकल कमीशन एवं मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल के बीच निरंतर सहयोग के महत्व पर जोर दिया। वर्कशॉप में संवाद सत्र से प्रतिभागियों ने ज्ञान प्राप्त किया।
वर्कशॉप में प्रतिभागियों से केस स्टडी पर प्रशिक्षण करवाया गया। श्री पोरवाल जी द्वारा महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली वर्कशॉप आयोजित करने के लिए आयोजकों की सराहना की तथा श्री तरुण कुमार पिथौड़े अध्यक्ष द्वारा इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने की आगे भी आवश्यकता बताई गई। नेशनल मेडिकल कमीशन एवं मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों एवं आयोजक कर्ताओं को सफल वर्कशॉप को आयोजित करने का आभार व्यक्त किया। बीके इंजी नरेश बाथम