उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में भस्म आरती में गुलाल उड़ाने के दौरान लगी भीषण आग

मप्र की धार्मिक नगरी उज्जैन में होली के दिन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा गर्भगृह में पुजारी द्वारा भगवान महाकाल पर गुलाल उड़ाने के दौरान लगी भीषण आग, जिसमे मंदिर के पण्डे, पुजारी एवं सेवकों सहित 14 लोग झुलसे। पुजारी आशीष गुरु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस समय घटना हुई उसके बाद मैं गर्भ गृह पहुंचा, उन्होंने आग का मुख्य कारण गुलाल में कपूर का मिल जाना बताया साथ ही उन्होंने बताया कि मुझे नहीं मालूम वहां कौन उपस्थित था कौन नहीं बस मैंने तो घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचने की तैयारी की।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान सोमवार अचानक आग लग गई, घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. इस अफरातफरी में घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया.घटना की जानकारी देते हुए उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. आपको बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त सीएम डॉ. मोहन यादव के पुत्र वैभव और बेटी डॉक्टर आकांक्षा नंदी हाल में बैठकर बाबा की आराधना कर रहे थे.सीएम मोहन यादव ने अपने सभी कार्यकर्म निरस्त करते हुए घायलों से इन्दोर अरविन्द अस्पताल मिलने पहुंचे वही सीएम ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए एक- एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में होली पर्व के दिन प्रात: पूजा अर्चना के दौरान हुए हादसे से प्रभावित घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इसके लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज प्रात: श्री महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लगने की घटना और उससे पुजारियों और भक्तों में से 14 व्यक्तियों के प्रभावित होने की जानकारी मिलते ही घायलों से इंदौर अस्पताल मिलने पहुंच घायलों को दी एक लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर पहुंचे जहाँ घायल 8 व्यक्तियों से स्वास्थ की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अरविंदो हास्पिटल इंदौर में उपचार के लिए आए घायलों से मुलाकात कर बातचीत की। घायलों को भरोसा दिलाया कि उनका बेहतर से बेहतर उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मत्री कैलाश विजयवर्गीय और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित थे।घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि बाबा महाकाल की कृपा से बड़ी दुर्घटना टली है, यह दुखद और पीड़ादायक घटना है। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज प्रात: आग लगने की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। बीके इंजी नरेश बाथम