07April 2024/ विशाल अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन लालघाटी भोपाल मे होगा सम्पन्न

अग्रसोच सोशल फाऊंडेशन द्वारा विशाल युवक-युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन रविवार दिनांक 07अप्रैल 2024 को स्वागत पेलेश, लालघाटी, भोपाल मे किया जा रहा है।
सम्मानीय अग्रबंधुओ वर्तमान समय में वर वधु के चयन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अग्रसोच सोशल फाऊंडेशन एक अभिनव पहल करने जा रही है। अग्रसोच सोशल फाऊंडेशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता (अग्रवाल), मीडिया प्रभारी विनीत अग्रवाल एवं नितिन गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न प्रदेश के युवक युवती शामिल होंगे।
परिचय पुस्तिका में: विवाह योग्य युवक-युवतियों के लगभग 400 के करीब बायो डाटा का प्रकाशन किया जा रहा है। जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा अनेक राज्य के भी विवाह योग्य युवक- युवती शामिल होंगे।
इसके साथ ही संस्था द्वारा अग्रवाल समाज में किए गए सराहनीय कार्य एवं एवं समाज के लिए समर्पित, समाज को एकत्रित और संगठित करने के विशेष योगदान के लिए डीपी गोयल (कक्का जी) अध्यक्ष मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के साथ ही अनेक विभूतियों का सम्मान भी किया जाएगा। संस्था सदैव सामाजिक कार्य करने में अग्रणी है।आयोजन की सफलता हेतु समस्त अग्रवाल बंधुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक विवाह योग्य युवक व युवतियों का सम्मलेन में पंजीयन करवाकर अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर इस विशाल परिचय सम्मलेन को सफल बनाये। मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता बीके इंजी नरेश बाथम