भोपाल/ब्रह्माकुमारी एवं संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के जीवन पर आधारित द लाईट फिल्म अंधकार से परमात्म प्रकाश की अद्भुत गाथा पीएस एपी सिंह

द लाईट’ एनिमेशन फिल्म परमात्मा के अवतरण पर आधारित है,आध्यामत्मिक संस्था, ब्रम्हाकुमारीज की अद्भुत गाथा एवं इसके संस्थापक प्रजापिता ब्रम्हा के जीवन के सत्य प्रसंगों पर आधारित। भोपाल वासियों के लिये परमात्मा अवतरण के सत्य प्रसंग पर आधारित फिल्म ‘द लाईट’ के औरा मॉल के ऑडीटोरियम में सामूहिक प्रदर्शन का शुभारंभ महापौर श्रीमती मालती राय, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा ए.पी.सिंह, भोपाल जोन की संचालिका राजयोगिनी अवधेश दीदी, प्रोफेसर संजय द्विवेदी,ब्लेसिंग हाऊस की संचालिका डॉक्टर रीना दीदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, विधान सभा ए.पी सिंह ने कहा कि ‘द लाईट’ एनिमेशन फिल्म परमात्मा के अवतरण पर आधारित है. अभी कलयुग के अंत का समय है, गीता में किये गये वायदे अनुसार निराकार शिव परमात्मा का अवतरण युग परिवर्तन हेतु ब्रम्हा तन में हुआ है, जिन्होंने विश्व परिवर्तन हेतु ज्ञान यज्ञ का संचालन मातृ शक्ति को सौंपा है. यह फिल्म महिलाओं द्वारा संचालित विश्व के विभिन्न देशों में कार्यरत सबसे बड़ी आध्यामत्मिक संस्था, ब्रम्हाकुमारीज की अद्भुत गाथा एवं इसके संस्थापक प्रजापिता ब्रम्हा के जीवन के सत्य प्रसंगों पर आधारित है मनुष्यों को इसे आध्यात्मिक प्रेरणा एवं जीवन मूल्यों हेतु अवश्य देखना चाहिये. इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि व ब्रम्हाकुमारीज केंद्रों के संचालक, नागरिक आदि उपस्थित थे। बीके इंजी नरेश बाथम