भोपाल 22जुलाई/आत्मनिर्भर पंचायत 23 से 25 जुलाई मिंटो हॉल में होने के संदर्भ में मंत्री पटेल ने होटल पलाश में किया पत्रकारों को संबोधित

"आत्मनिर्भर पंचायत, समृद्ध मध्यप्रदेश" के विषय को लेकर 23 से 25 जुलाई तक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल,(मिंटो हॉल)भोपाल में होने वाली 3 दिवसीय कांफ्रेंस के संदर्भ में सोमवार 22 जुलाई पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल जी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
मंत्री जी ने बताया कि पहली बार जिला पंचायत तथा जनपद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सीईओ उद्घाटन सत्र से ही उपस्थित रहेंगे। इस कांफ्रेंस का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी करेंगे, तथा उद्घाटन सत्र में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी, मंत्री विजय शाह , मंत्री श्रीमती संपतियां उइके, मंत्री एंदल सिंह कंसाना एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री लखन पटेल जी उपस्थित होंगे। कॉन्फ्रेंस में जर्मन संस्था जी आई जेड जिसका भारत सरकार से समन्वय है और पंचायती राज से जुड़े कार्यों को संपादित करती है वह भी अपने कार्यों को प्रदर्शित करेगी। दूसरे दिन जनपद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पूरे दिन उपस्थित रहेंगे तथा उद्घाटन सत्र में जिन मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था, उनके रिपोर्ट्स को सभी के बीच में रखा जाएगा। तीसरे दिन जिला पंचायत सदस्य भी कांफ्रेंस में उपस्थित रहेंगे, तथा इस दिन कांफ्रेंस का समापन भी होगा।
मंत्री जी ने यह भी बताया कि उन्होंने इस कांफ्रेंस को लेकर मुद्दों को चार ग्रुप में बांटा है जिसमें सबसे पहले शहरी क्षेत्र के आसपास जो ग्राम पंचायतें हैं उनके विकास को लेकर चर्चा होगी, जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे, तथा चर्चा के आधार पर कांफ्रेंस के बाद उन समस्याओं के निराकरण को लेकर काम होगा.
दूसरे ग्रुप में अध्यक्षता श्रीमती संपत्तियां ऊईके पीएचई मंत्री करेंगी और इस ग्रुप में केंद्र से प्राप्त होने वाली सहायता तथा मनरेगा जैसी योजनाओं के साथ जुड़ी हुई समस्याओं पर चर्चा होगी.तीसरे ग्रुप की अध्यक्षता विजय शाह जी, मंत्री, जनजातीय कार्य विभाग, करेंगे जिसमें रिजर्व फॉरेस्ट एरिया तथा ट्राइबल ब्लॉक से लगी हुई एवं पेसा कानून से लाभान्वित पंचायत तथा उनके काम करने के समन्वय को लेकर चर्चा होगी। ई-पंचायत को लेकर होने वाले चर्चाओं के अध्यक्षता स्वयं मंत्री पटेल करेंगे,चौथे ग्रुप में मनरेगा और पंचायत में योजना के अलग-अलग उपयोगों को लेकर चर्चा होगी जिसकी अध्यक्षता एंदल सिंह कंसाना, मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण विभाग करेंगे तथा लखन पटेल जी सहयोगी होंगे। बीके इंजी नरेश बाथम