नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने आज मंत्रालय में भेंट की। विश्व बैंक मिशन में प्रोग्राम लीडर इंफास्ट्रेक्चर श्री अर्नव बंदोपध्याय, टास्क टीम लीडर रघुकेसवन व अर्बन विशेषज्ञ रिद्धिमन साहा विश्व बैंक की टीम में शामिल थे।

इस मौके पर प्रमुख सचिव मंडलोई ने विश्व बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि जिन परियोजनाओं का कार्य शेष है उनकी वह स्वयं आगामी सप्ताह में समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक की सहायता से दतिया जिले के सेवढ़ा जल प्रदाय परियोजना और महेश्वर, शहडोल, भैरूंदा व छिंदवाडा का कार्य प्रगति पर है। प्रमुख सचिव ने विश्व बैंक प्रतिनिधियों के साथ नगरीय क्षेत्र में परस्पर सहयोग आधारित भविष्य की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

बैठक में अतिरिक्त प्रबंध संचालक किरोड़ी लाल मीणा व प्रमुख अभियंता आनंद सिंह भी मौजूद थे। बैठक का समन्वय तकनीकी अधिकारी कमलेश भटनागर ने किया।

 

 मुकेश मोदी/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal