भोपाल 15 अगस्त/कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री जायसवाल ने सीधी में किया ध्वजारोहण

प्रदेश में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालयों सहित जनपद और ग्राम पंचायत स्तर में भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां हुई। जिला मुख्यालयों पर भव्य परेड भी आयोजित हुई। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर सीधी जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
जिला मुख्यालयों पर भव्य परेड भी आयोजित हुई।राज्य मंत्री जायसवाल ने सभी से विकसित भारत और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिये मिल-जुलकर काम करने और अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाकर देशभक्ति का परिचय देने की अपील की है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति हुई।
घनश्याम सिरसाम/बीके इंजी नरेश बाथम