भोपाल 16 नवंबर/ ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन में किया सड़क यातायात से पीड़ितों के लिए विश्व स्मृति दिवस का आयोजन

ब्रह्मा कुमारी सुख शांति भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर नीलबड़ भोपाल, जल्दबाजी, तेज गति, तनाव एवं नशा सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण,सड़क यातायात से पीड़ितों के लिए विश्व स्मृति दिवस आयोजित,सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए किया मेडिटेशन,यातायात नियमों के पालन हेतु लिया दृढ़ संकल्प।
सड़क दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए, वैश्विक स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के सड़क सुरक्षा संगठन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ समन्वय कर हर वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को सड़क दुर्घटना दिवस मनाया जाना निश्चय किया है। विज्ञान ने हमे अनेक प्रकार के साधन आसानी से उपलब्ध कराए हैं।जिसमें विशेष यातायात के साधन है। यही साधन वरदान के साथ-साथ अभिशाप भी साबित हो रहे हैं। सड़क दुर्घटना के कारण प्रतिदिन कई लोग अपनी जान गवा देते हैं ।यदि किसी कारणवश वह बच भी जाते हैं तो उसमें ज्यादातर अपंगता के शिकार हो जाते हैं। इन सभी दुर्घटनाओं का कारण जल्दबाजी, मानसिक तनाव, नशा, तेज गति से वाहन चलाना एवं यातायात के नियमों की अवहेलना करना है।
इस कार्यक्रम में मुंबई से पधारे प्रोफेसर डॉक्टर दिलीप नलगे (प्रसिद्ध वक्ता एवं हेल्थ ट्रेनर) ने कहा यदि वाहन चलाते समय यातायात के नियम जैसे हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, गति को नियंत्रण में रखना आदि का यदि पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। वहीं गुना से पधारे डॉ ध्रुव सिंह कुशवाहा जी ने दुर्घटनाओं के मुख्य कारण पर प्रकाश डाला। तथा हमीदिया अस्पताल के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजीव जयंत जी ने कहा सड़क दुर्घटनाओं से पीड़ित अनेक लोग प्रतिदिन अस्पताल आते हैं। साथ ही उन्होंने पीड़ितों एवं उनके संबंधियों की समस्याओं एवं दयनीय स्थिति पर प्रकाश डाला ।
बीके इंजी नरेश बाथम