भोपाल 20दिसम्बर/अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर भोपाल उत्सव मेले में ब्रह्माकुमारीज द्वारा निःशुल्क ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

उक्त आयोजन भोपाल उत्सव मेला समिति, संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन तथा ब्रह्माकुमारीज सुख शांति भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है।
इस संदर्भ में राजयोगिनी नीता दीदी ने बताया कि ध्यान कार्यक्रम के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहेंगे
1. ध्यान का विज्ञान
2. स्वयं के लिए ध्यान
3. परिवार और समाज के लिए ध्यान
4. विश्व शांति के लिए ध्यान
5. प्रकृति के पांचों तत्वों के लिए ध्यान
उक्त आयोजन में ध्यान में रुचि रखने वाले सभी जन सादर आमंत्रित हैं।
ध्यान का कार्यक्रम प्रातः 8:30 से 10:00 बजे तक भोपाल उत्सव मेले के सभागार में रहेगा। डायरेक्टर बीके नीता दीदी, ब्रह्माकुमारी सुख शांति भवन नीलबड़ भोपाल। बीके इंजी नरेश बाथम