भोपाल 25जनवरी/ यू.के. कैम्ब्रिज से पधारे डॉ प्रशांत काकोड़े का ब्रह्माकुमारीज सुख शांति भवन में 26 जनवरी पर डॉक्टरों के लिए विशेष सत्र

यह सत्र 26/1/25 को दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा। कैम्ब्रिज (यू के) में सर्जन के पद पर कार्यरत डॉक्टर प्रशांत काकोडे अपने भारत दौरे पर हैं। देश विदेश में डॉक्टर प्रशांत के विभिन्न रोचक विषयों पर लेक्चर होते हैं जैसे एक नई चेतना, आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता, अवचेतन मन की हीलिंग, आध्यात्मिक दवाई, हमारे जीवन के रहस्य एवं उसके छुपा जादू, एक सुंदर मन,एक सकारात्मक यूनिवर्स आदि। आपने कई स्थानों जैसे न्यूयॉर्क, जर्मनी ,ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज ,अरब कंट्रीज, लंदन आदि जगहों पर भी सत्र लिए हैं जिससे सभी बहुत लाभ लेते हैं एवं जीवन में एक नई सकारात्मक दिशा प्राप्त करते हैं। सौभाग्य की बात है कि इस सप्ताह आप भोपाल स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर नीलबड़ में डॉक्टर एवं प्रोफेशनल्स के लिए एक खास सेशन लेंगे जिसका विषय रहेगा "साइंस ऑफ हैप्पीनेस" यह सत्र डेढ़ घंटे का रहेगा जो 26/1/25 को दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा। इसमें सभी रुचि रखने वाले डॉक्टर एवं प्रोफेशनल्स हिस्सा ले सकते हैं।
अपने तीन दिवसीय भोपाल प्रवास के दौरान विभिन्न जगहो जैसे माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, एलेन मेडिकल कॉलेज, आर डी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट मेनिट यूनिवर्सिटी आदि में भी आपके सत्र रहेंगे। साथ ही साथ प्रतिदिन शाम को ब्रह्माकुमारी टीचर्स बहनों के लिए भी आप संजीवनी रिट्रीट कार्यक्रम के द्वारा आध्यात्मिकता को एक नए दृष्टिकोण से जानने का सुअवसर प्रदान करेंगे। बीके इंजी नरेश बाथम