खंडवा जिले के नर्मदानगर में किया मां रेवा उद्यान का लोकार्पण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को खण्डवा की ग्राम पंचायत नर्मदानगर में मां रेवा उद्यान का लोकार्पण किया। उन्होंने मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर चित्र पर माल्यार्पण भी किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आवास योजना के तहत जरूरतमंदों की मदद करना सरकार का मूलभूत कर्तव्य है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में राज्य में सर्वे किया गया था, जिसमें पूर्व में लगभग 27 लाख हितग्राहियों के नाम जोड़े गए थे। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि योजना के लिए तीन माह पहले फिर से सर्वे शुरू किया गया है, जिसमें पात्र हितग्राही नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने कहा कि योजना के लिए पात्र हितग्राही का नाम छूटने नहीं दिया जाएगा। सर्वे पूरा होने के बाद पात्र हितग्राहियों को पक्का आवास देने की कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ जैसे मकान, पानी, बिजली और गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए शासन की कई योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण की ओर अहम पहल हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि गैस कनेक्शन भी महिलाओं के नाम पर ही दिया जा रहा है। वृद्धजनों के जीवन की भी चिंता सरकार कर रही है। कार्यक्रम से पहले मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत नर्मदानगर परिसर में पौधरोपण कर त्रिवेणी, नीम, पीपल एवं बड़के पौधे लगाए।

कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 जूही श्रीवास्तव/ सोनिया परिहार/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal