भोपाल 13मई/मंत्रालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों को दी मंत्रि-परिषद के फैसलों की जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मन्त्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई,नगरीय निकाय एवम आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में मंत्रि-परिषद के फैसलों की जानकारी दी।13मई 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक मंगलवार सुबह 11बजकर 15मिनिट पर मंत्रालय में वंदे मातरम गान के साथ आरंभ हुई। मंत्रिपरिषद में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों को बिंदुवार देते हुए कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्री परिषद की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी। मंत्री परिषद की बैठक में गेहूं उपार्जन की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहां की 5 मई तक प्रदेश के 3475 उपार्जन केंद्र पर 9 लाख किसानों से 77.74 लाख मैट्रिक टन गेहूं उपार्जन किया गया।मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश में मानव-हाथी द्वंद को कम करने और जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिए साथ ही ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने के लिए 47 करोड़ 11 लाख 69 हजार रुपये की राशि स्वीकृति की गयी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ 10 मई को तापी बेसिन मेगा रिचार्ज योजना के संबंध में हुए एम.ओ.यू. की मंत्री परिषद को बधाई भी दी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का साझा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भ रहा है दोनों राज्यों में धार्मिक-प्रशासनिक अवदानों के संरक्षण के लिए कार्य करने पर भी सहमति हुई है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि शुक्रवार 16 मई को इंदौर में रीजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव मैन मेड टेक्निकल टेक्सटाइल एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही 14 मई को बैंगलोर में निवेश संवर्धन के संबंध में संवाद होने का निर्णय भी महत्वपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंत्री परिषद को जानकारी देते हुए कहा कि 20 मई को इंदौर में मंत्री परिषद की बैठक के साथ विजन डॉक्यूमेंट@ 2047 पर भी चर्चा की जाएगी।
बीके इंजी नरेश बाथम