मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, अलर्ट पर अगले 5 दिन

भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम होने की वजह से भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण जबलपुर, शिवपुरी, रीवा, छतरपुर, सागर और नरसिंहपुर समेत 26 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. शिवपुरी में कई गावों में बाढ़ के कारण उनका मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है. सड़कों पर कार के ऊपर से पानी बह रहा है.
नदियों के उफान पर होने के कारण सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग भी बंद कर दिया गया है. वहीं जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर बाढ़ के पानी की वजह से खेतों की मिट्टी आ गई है, जिससे कीचड़ में वाहन फंस रहे हैं.
शहडोल में बारिश के कारण गिरा मकान , 2 लोगों की मौत
शहडोल जिले में भारी बारिश के कारण एक जर्जर मकान गिर गया, जिसमें दबकर पति-पत्नि की मृत्यु हो गई. वहीं शिवपुरी के कई गांवों में बाढ़ आ गई है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. इन क्षेत्रों में राहत और बचाव के लिए एसडीईआरएफ की टीमें लगी हुई हैं. शिवपुरी में सड़कों पर खड़ी कारें जलमग्न हो गईं, श्योपुर के बेनीपुरा गांव में क्वारी नदी भी उफान पर है, जिससे नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया. उमरिया में भी सिंदूरी नदी पुल के ऊपर से बह रही है.
इन जिलों में हुई मूसलाधार बारिश
बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक कटनी के रीठी में 9.1 इंच पानी गिरा. इसके साथ ही मंडला के निवास में 7.4 इंच और बीजाडंडी में 7.1 इंच, पन्ना के अमानगंज में 6.7 इंच, कटनी के उमरिया पान में 6.5 इंच, जबलपुर के कुंडम में 6.1 इंच, उमरिया के नौरोजाबाद में 5.5 इंच, श्योपुर में 6.9 इंच, ग्वालियर के भितरवार में 5.4 इंच के साथ डिंडौरी, दमोह, सागर, निमाड़ी और शहडोल में भी 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
अगले 24 घंटो में इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट
पूर्वी मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सागर, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश के अशोकनगर, गुना, रायसेन, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिले में भी बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया गया है.