वाराणसी। वाराणसी में दीपावली से पहले सर्राफा बाजार में रौनक छाई हुई है। गौरतलब है कि कोरोना के कारण यहां दो साल मंदी रही है, अब कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार व्यवसाय अच्छा होगा। इस बीच वाराणसी  सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस त्योहारी सीजन में चांदी के भाव जरूर बढ़  गए हैं।
  सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 47550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि पिछले 10 दिनों में 22 कैरेट सोने की कीमत में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है। इसके अलावा 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 24 कैरेट सोने की कीमत 49930 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  चांदी की कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 61800 रुपये किलो है, जो 1100 रुपये महंगी है। पहले एक किलो चांदी की कीमत 60700 रुपये थी।