इंदौर ।   विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामसर साइट सिरपुर तालाब व यशवंत सागर पर तालाब संरक्षण का वर्चुअली निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विश्व के मौसम परिवर्तन और पर्यावरण के महत्व के बारे में बात की। भूजल संरक्षण के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि रामसर योजना भविष्य में ईको टूरिज्म के बड़े केंद्र बने रहेंगे। स्थानीय कलाकारों और कालेज विद्यार्थियो द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी गौड़, महापौर परिषद के सदस्य भी उपस्थित थे।