सड़क हदसा : अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक, दो की मौत
कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत के चुइया मोड़ के पास एक अनियंत्रित बाइक 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई और बेटा घायल बताया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के बेटे संतोष ने बताया कि वे दोनों बाइक से शनिवार की शाम 5 बजे कोरबा टीपी नगर आए हुए थे। वापस गांव कोसगाई लौट रहे थे कि इस दौरान ये हादसा हुआ है। उनकी बाइक में ब्रेक कम था, उसने पिता को बाइक चलाने मना भी किया, लेकिन वो नहीं माने और बाइक चलाते आ रहे थे कि चुइया मोड़ के पास बाइक में ब्रेक नहीं लग रहा था। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी।