मनाली उत्तर भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश का पर्वतीय स्थल है। रंग-बिरंगी ताज़गी भर देने वाली घाटियाँ, ऊँचे पहाड़ों पर पड़े रूई जैसे बादल, ब्यास नदी का पारदर्शी पानी व हरियाली युक्त प्राकृतिक वातावरण। ये है यहाँ की खासियत, जिसकी वजह से यह मशहूर पर्यटक स्थल बन चुका है। सभी को किसी ऐसे वातावरण की तलाश होती है जो उनके मन को शांति प्रदान करने के साथ-ही-साथ उनकी यात्रा को रोमांचक भी बना सके। आप इन दोनों का लुत्फ़ एक ही जगह पर उठा सक|प्राकृतिक दृश्यों को देखते-देखते कब आप पूरी तरह इसमें खो जाऐंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। 

  • सोलंग घाटी
  • रोहतांग पास
  • हडिम्बा मंदिर
  • चंद्रतल बारालाछा ट्रैक
  • मनिकरण साहिब
  • कुल्लू
  • ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
  • मनु मंदिर
  • क्लब हाउस
  • हिमाचल संस्कृति और लोक कला का संग्रहालय
  • तिब्बती मठ