छत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार देर रात बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा हरदीबाजार थाना क्षेत्र में हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक, सीपत क्षेत्र के नवागांव से बाराती मुरली गांव आए थे। देर रात सभी बाराती ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे। अभी वे गांव से निकले ही थे कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई। 

इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने विद्यानंद (45) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गुलाब सिंह, गणपत सिंह, हरीश कुमार, शिव कुमार, सियाराम और बंसराम घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है।