सांवेर क्षेत्र को मिली बिजली की बड़ी सौगात मंत्री सिलावट ने किया इमलीखेड़ा में सवा 3 करोड़ के पावर ग्रिड का भूमि-पूजन
संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा की श्रृंखला में सांवेर क्षेत्र को मिली बिजली की बड़ी सौगात मंत्री सिलावट ने किया इमलीखेड़ा में सवा 3 करोड़ के पावर ग्रिड का भूमि-पूजन।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर क्षेत्र के इमलीखेड़ा में विकास यात्रा के दौरान पावर ग्रिड का भूमि-पूजन किया। पावर ग्रिड की क्षमता 5 एमवीए और इसकी समग्र लागत सवा 3 करोड़ रूपये है।
मंत्री सिलावट ने कहा कि सांवेर क्षेत्र में बिजली की सुविधा में यह बड़ी सौगात है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आरडीएसएस स्कीम में 82 करोड़ 31 लाख रूपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं, जो आगामी तीन वर्षों में पूर्ण किये जायेंगे। योजना में प्रमुख रूप से तीन 11 KV ग्रिड जो इमलीखेड़ा, राजोदा, गंगाडेम, (पिवडाय) में प्रस्तावित हैं। इनका कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा। इनकी लागत लगभग 4 करोड़ 66 लाख रूपये में है।
इसी के साथ चार अतिरिक्त पॉवर ट्रान्सफार्मर क्रमशः उज्जैनी, बिलादा नायता, पंचोला एवं पालिया में स्थापित किये जायेंगे, जिनकी लागत 1 करोड़ 80 लाख रूपये है।
मंत्री सिलावट ने बताया कि क्षेत्र में 235 वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ायी जायेगी एवं 513 नवीन ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे। साथ ही एलटी लाइन के 580 किलोमीटर के कार्य किये जायेंगें। जिले के कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली वितरण क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए 33/11 केवी के ग्रिड बनाए जाएंगे। इंदौर ग्रामीण वृत्त के कुल 9 ग्रिडों का भूमि-पूजन, शिलान्यास फरवरी माह में किया जाएगा। इसी तरह राजोदा, गंगाडेम पिवड़ाय, बड़ियाकीमा, लिम्बोदा गिरी, महू ग्रामीण के अधीन धामनोद-महेश्वर रोड, गुलझेरा, दतोदा, गवलीपलासिया में भी 33/11 केवी के नए ग्रिड तैयार होंगे। प्रत्येक ग्रिड 2 से 3 करोड़ की लागत से बनेंगे। इससे बिजली वितरण क्षमता बढ़ेगी, घरेलू, किसान और अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
विकास यात्रा के दौरान सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। इस ग्रिड से करीब 8 हजार बिजली उपभोक्ताओं और करीब 25 हजार भी आबादी लाभान्वित होगी, जिसे पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता की बिजली मिलेगी।
अरूण राठौर