भोपाल 25जनवरी/ पशुपालन मंत्री पटेल ने दीं समस्त देश-प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पर्व 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।

पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के महान पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम अपने अमर शहीदों और महान नेताओं को याद करें, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाई और मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी। साथ ही हम यह संकल्प लें कि लोकतंत्र की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व अर्पित कर देंगे तथा देश और प्रदेश के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे।
पंकज मित्तल/बीके इंजी नरेश बाथम