भिंड जिले में बने 6 आइसोलेशन सेन्टर, यहां बीमार गायों के उपचार के लिए तैनात रहेंगे चिकित्सक
भिंड जिले में गायों पर लंपी का कहर रोकने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान जिले में 34 गायें लंपी वायरस की चपेट में है। लंपी से ग्रसित गायों के मालिकों को तनाव लेने की जरूरत नहीं है। ये बीमारी का उपचार कराने पर तीन दिन में पशु ठीक हो रहे है। इसलिए नजदीकी पशु चिकित्सालय में पहुंचकर पीड़ित गाय का उपचार कराएं। जिला प्रशासन ने आवारा गायों के उपचार के लिए सभी विकास खण्डों में 6 आइसोलेशन सेन्टर बनाए गए है। इन आइसोलेशन सेंटर में पशु डॉक्टर पदस्थ तैनात किए गए हैं।
4216 पशुओं के कराए गए टीका
पशु पालन एवं डेयरी विभाग भिण्ड के उप संचालक डॉ आरएस भदौरिया ने बताया कि बीमारी की रोकथाम के लिए प्रभावित एरिया में कीटनाशक का स्प्रे कराया जा रहा है। बीमार पशु को अन्य पशुओं से अलग बांधने की सलाह दी जा रही है। गाय भैंस के बाड़े में परम्परागत तरीके से नीम पत्ती सूखी का धुआं करना भी बीमारी को रोकने में सहायक है। लंपी की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा चुका है। अब तक जिले में 4216 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है।
यहां बनाए गए आइसोलेशन सेंटर
जिले में लंपी बीमारी के उपचार हेतु विकास खण्ड अटेर में आइसोलेशन सेन्टर गौषाला परा में बनाया गया है जिसमें डॉ संजय सिंह राठौर मो.9893102692 को पदस्थ किया गया है।
भिण्ड में श्रीकृष्ण गौशाला निकट किला के पास बनाया गया है जिसमें डॉ अतुल शर्मा मो.7000479110 तैनात किए गए है।
गोहद में नवीन गौशाला स्टेडियम के पास बनाया गया है जिसमें डॉ अरविन्द शर्मा मो.9907018567 पदस्थ रहेंगे।
लहार में काजी हाउस को आइसोलेशन सेंटन बनाया गया है यहां डॉ मनोज शर्मा मो.7747853396 तैनात किए गए हैं।
मेहगांव में गौशाला पचेरा में आइसोलेशन सेंटन बनाया गया है। यहां गायों का उपचार डॉ भूपेन्द्र सिंह भदौरिया मो.6268537586 करेंगे।
रौन में गौशाला निवासई में आईसोलेषन सेन्टर बनाया गया है जिसमें डॉ देवेन्द्र कोष्ठी मो.7987825464 उपस्थित रहेंगे।