स्कूल वैन में लगी भीषण आग
बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रहे वैन का पेट्रोल पाइप फट गया। इससे वैन में आग लग गई। इससे हड़बड़ाए ड्राइवर ने किसी तरह बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद बच्चों को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। हादसे में एक बच्ची का हाथ झुलस गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस ने वैन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तखतपुर में रहने वाले अतुल केशरवानी की 14 साल की बेटी आराध्या केशरवानी आत्मानंद स्कूल की छात्रा है। छात्रा वैन से स्कूल आना-जाना करती हैं। शुक्रवार की सुबह वह अपने अन्य साथियों के साथ वैन से स्कूल जा रही थी। पुराना थाना के पास वैन का पेट्रोल पाइप फट गया। इससे वैन में आग लग गई।
आग लगते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने किसी तरह वैन को रोका। इसके बाद उसने सभी बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को बाहर निकालने के बाद वह वैन छोड़कर भाग निकला। आग से आराध्या का हाथ झुलस गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह उपर से पानी डालकर आग को बुझाया। हादसे की जानकारी लगते ही स्वजन भी हड़बड़ा गए। इधर लोगों ने झुलसी छात्रा को अस्पताल भेजा।
स्कूल वैन में आग लगने की सूचना मिली है। एक बच्ची का हाथ झुलस गया है। वैन को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है।