"आंतरिक जागृति द्वारा स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण अभियान " 

ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सहयोगी निकाय राजयोग शिक्षा एवं शोध प्रतिष्ठान  के सुरक्षा प्रभाग द्वारा सुरक्षा कर्मीयों हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ ब्रह्मा कुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में भारत के यूनियन मिनिस्टरअमित शाह जी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी द्वारा किया गया।

इसी क्रम में  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सुख शांति भवन नीलबड़ भोपाल के अनुभूति सभागार में दिनांक 4/5/25 को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से एवं भोपाल शहर के  जल थल वायु सेना के अधिकारीगण, जवान तथा पुलिसकर्मी एवं पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अधिकारी गण एवं जवान शामिल होंगे।
उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सुरक्षा प्रभाव के वरिष्ठ अधिकारी एवं वक्ता गण माउंट आबू,दिल्ली एवं मुंबई से पधार रहे हैं।तथा सभी विशिष्ट वक्ता गण तीन दिन 5,6 एवं 7 तारीख को भोपाल शहर के सुरक्षा कर्मियों हेतु विभिन्न स्थानों पर भी अनेकानेक कार्यक्रम  कराएंगे।कार्यक्रम के पश्चात तीन दिन का निशुल्क राजयोग मेडिटेशन कैंप 5,6 एवं 7 तारीख को  सुख शांति भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक लोग  लोग भाग ले सकते हैं। शिविर प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक रहेगा जिसमें मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध प्रेरणादायक वक्ता गिरीश जी निम्न बिंदुओं पर सत्र लेंगे
 अपने अंदर के हीरो को पहचानिए (Discover the hero within)
 क्रोध प्रबंधन एवं संबंधों में मधुरता (Anger management and harmony in relationships)
 स्वस्थ जीवन शैली (Healthy lifestyle)

न्यूज़ सोर्स : mp1news Bhopal