भोपाल 20अप्रैल/अपर संचालक जनसंपर्क संजय जैन लोक संपर्क सम्मान 2025से सम्मानित

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतवर्ष से 24 महिलाओं को अचला/ उदिता सम्मान तथा जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अपर संचालक जनसंपर्क संजय जैन को लोक संपर्क सम्मान से किया अलंकृत,रिस्पांसिबल यूज आफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोल ऑफ़ पब्लिक रिलेशन विषय पर आयोजित व्याख्यान,युवा पत्रकार व पीआरएसआई के कोषाध्यक्ष के के शुक्ला की किताब ''डिजिटल जर्नलिज्म'' का विमोचन।
पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्टर द्वारा राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक संजय कुमार जैन को लोक संपर्क सम्मान से सम्मानित किया इसके साथ ही भारतवर्ष से 24 महिलाओं को अचला-उदिता सम्मान से सम्मानित किया गया,इनमें प्रमुख रूप से डॉ. सुधा वर्मा, डॉ. सोनाली नरगुंदे, प्रो. पी. शशिकला, सीमा शिवेन्द्र, स्वाति पाराशर, रेखा खान, डॉ. अल्पना त्रिवेदी गिरि, ज्योति रात्रे, डॉ. दीपिका सक्सेना, अंजलि पाण्डे, पलक दीक्षित, गरिमा श्रीवास्तव, सुप्रिया सिंह, मिली मिश्रा, श्रद्धा सुमन, आकांक्षा पाण्डे, सदब खान, तनुश्री देसाई, पूजा चक्रवर्ती, गरिमा सिंह, करिश्मा कोतवाल, मीना पाटीदार, मेघा जैन एवं ऋतू साहू इन्हें पीआरएसआई भोपाल चैप्टर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पत्रकारिता मीडिया, टी.वी. मीडिया और कार्पोरेट मीडिया में कार्यरत महिला पत्रकारों, टी.वी. एंकरों और जनसंपर्क प्रोफेशनल्स को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अलंकृत किया गया।
पूर्व वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषण श्री गिरजा शंकर ने एआई पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एआई का उपयोग हम अपनी जरूरत के हिसाब से करें तो बेहतर होगा। जब टेलीविजन आया तो कहा कि अखबार बंद हो जाएंगे, गूगल- इंटरनेट आया तो कहा की टीवी- रेडियो बंद हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए एआई से भी घबराने की जरूरत नहीं है, अपना काम ईमानदारी से करते रहें।
पीआरएसआई भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने बताया है कि राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रिस्पॉन्सिबल यूज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोल ऑफ पब्लिक रिलेशंस विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है।पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर आयोजित विषय पर व्याख्यान में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि एआई जिसका की आज समाज के अनेक क्षेत्रों में भरपूर उपयोग होने लगा है का सारा नियंत्रण समाज के ही हाथ में है, बस हमें इतना ध्यान रखना होगा कि जहां भी इसका उपयोग करें तो लोकमंगल की भावना के साथ करें। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने यह भी कहा कि आज खेती किसानी में भी एआई का उपयोग होने लगा है। जिससे पेड़ पौधों के स्वभाव को समझने में आसानी हुई है इसी तरह से मीडिया के क्षेत्र में भी खूब प्रचलन हो रहा है। लेकिन हमें इतना ध्यान रखना होगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात एआई हमारे द्वारा दिए गए कंटेंट पर ही काम करता है, इसलिए हम जितने सूझबूझ और बुद्धिमत्ता के साथ कंटेंट जारी करेंगे ऐआई भी उसी तरह से काम करेगा और सुखद परिणाम देगा। भारत ज्ञान का स्रोत है और हमारे ऋषि मुनि वाल्मीकि, वेदव्यास जी सबसे बड़े कंटेंट निर्माता है। हमें इस ज्ञान को विज्ञान के साथ मिलकर लोक कल्याणकारी परिणाम हासिल करने तभी एआई का उपयोग सार्थक होगा।कार्यक्रम में एआई विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चना कुमारी ने कहा कि हम एआई को अपने फेवर में भी कर सकते हैं इसके लिए हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सूझबूझ और समझदारी के साथ उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि हम अपने विवेक से काम करें ना कि एआई के गुलाम बनें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में जो ये नई तकनीक आई है यह हमारे लिए सहायक के रूप में सिद्ध हो ना कि हम इसके ऊपर निर्भर हो जाएं। खबरों में उपयोग के दौरान डेटा वायस न हो एक तरफा कंटेंट न बने, इस बात का हम पूरा-पूरा ध्यान रखें।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि टाइम्स आफ इंडिया ग्रुप मुंबई की संपादक श्रीमती रेखा खान ने एआई के उपयोग में सावधानी बरतने की सलाह दी। पीआरएसआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट एसपी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।पीआरएसआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट एसपी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में युवा पत्रकार व पीआरएसआई के कोषाध्यक्ष के के शुक्ला की किताब ''डिजिटल जर्नलिज्म'' का विमोचन,पत्रकार कृष्णकांत शुक्ला युवा ऊर्जावान पत्रकार इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद एमफिल की डिग्री हासिल की वर्तमान में जनसंपर्क विभाग के डिजिटल मीडिया में कार्यरत हैं। इसके साथ ही पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश चैप्टर के कोषाध्यक्ष हैं। उनकी किताब डिजिटल जर्नलिज्म "न्यू इरा" नए समय की मीडिया समय को समझने में एक कोशिश भी है।
कार्यक्रम में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के वाइस चांसलर विजय मनोहर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशलेषक गिरिजा शंकर, द टाईम्स ऑफ इंडिया ग्रुप मुंबई की वरिष्ठ फिल्म संपादक श्रीमती रेखा खान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मीडिया स्टडीज डॉ. अर्चना कुमारी एवं पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट श्री एस.पी.सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
अंत में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुल सचिव अविनाश बाजपेई ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, बुद्धिजीवी तथा संचार कर्मी उपस्थित थे।
पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों में कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स की 70 वर्ष पुरानी एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है। इस संस्था के पूरे देश में लगभग 27 चेप्टर कार्यरत हैं। बीके इंजी नरेश बाथम