मप्र/भोपाल- 75वां आजादी अमृत महोत्सव प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत एल.एन.सी. टी. भोपाल में सम्पन्न
" चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास आध्यात्मिक द्वारा सम्भव है '' 75वां आजादी अमृत महोत्सव प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत लक्ष्मी नारायण कालेज आफ टेक्नोलॉजी(एल.एन.सी. टी.) भोपाल में सम्पन्न, राजयोग भवन ब्रह्माकुमारीज से बी.के. खुशबू बहन जी ने कहा- चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास आध्यात्मिक द्वारा ही सम्भव है । " और कहा जीवन में बड़ों का सम्मान करें।उनको हम कितना खुश रखते है। वही इम्पार्टेंट है।कुछ भी हम बन जाये।आप आपने माता- पिता का सबसे अच्छा बच्चा बनके जाना।हम जो है जैसे है।पहले लाइफ को सीखते जायें। आपको कुछ बनना है।तो उसके लिए उतने ही करीब जाना है ।उतनी ही मेहनत करनी है। बी.के.सरिता बहन जी ने कामेंट्री द्वारा मेडीटेशन कराया । बी.के.आशीष भाई ने जीवन में खुश रहने के लिये प्रतिज्ञा कराई ।और कहा- (1) हम सदैव मातृभूमि का सम्मान करेंगे।(2)हम सदैव सभी सिपाहियों का,सैनिकों का सम्मान करेंगे।(3)हम सदैव सभी धर्मों का सम्मान करेंगे।(4)हम सदैव आपने परिषद को स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगे।तथा दूसरों को प्रेरित करेंगे।(5)हम सदैव कन्याओं, माताओं तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करेंगे। (6)हम सदैव सिगरेट, गुटका ,शराब सभी नशे से दूर रहेंगे।तथा दूसरों को भी नहीं करने देंगे।(7) सदैव अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगायेंगे।(8) हम सदैव भ्रष्टाचार का विरोध करेंगे। इस अवसर पर एन.सी.सी.कमान अधिकारी कमांडर ओमप्रकाश शर्मा जी को अच्छे विद्यार्थी की विशेषता बताई।तथा महाविद्यालय के प्राचार्य व्ही.के.साहू जी ने कहा- एक सुंदर समाज ,एक मजबूत राष्ट्र के प्रति जो हमारी उत्तर दायित्व है।उसमें यह जरुरी है।हम अपने आपको आलराउंडर,मजबूत और सशक्त बनाये। एन.सी.सी. कैडेट्स एवं लगभग 140 छात्र/छात्रों सहभागिता की।