भोपाल 19मई/आनंद विभाग द्वारा दो दिवसीय अल्पविराम स्वयं से मुलाकात कार्यक्रम आयोजित

दो दिवसीय "अल्पविराम - स्वयं से मुलाकात" कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने आंतरिक शांति के गुर सीखे,अल्पविराम सकारात्मक सोच को मजबूत बनाता है l
राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन, सतपुड़ा एवं विंध्याचल में पदस्थ पुलिसकर्मियों हेतु दो दिवसीय "अल्पविराम - स्वयं से मुलाकात" कार्यक्रम आयोजित किया गया l अल्पविराम शांत समय मे अंतरात्मा की आवाज को सुनने का एक अभ्यास है जो सकारात्मक सोच विकसित करने की प्रक्रिया को मजबूत बनाता है l
अल्पविराम कार्यक्रम के माध्यम से जीवन में आंतरिक आनंद के महत्व पर चर्चा की गई l सेशन में विभिन्न टूल्स के माध्यम से जीवन का लेखा-जोखा, हमारे रिश्ते, चिंता का दायरा, प्रभाव का दायरा एवं विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से जीवन में मानवीय मूल्यों के महत्व पर गहराई से उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ चर्चा एवं अनुभव साझा किए गए l
कार्यक्रम में मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश शर्मा, राज्य आनंद विभाग के निदेशक प्रवीण गंगराड़े, कार्यक्रम समन्वयक मनु दीक्षित, मास्टर ट्रेनर राजेंद्र असाटी,प्रदीप महतो, सीमा अग्निहोत्री एवं मुकेश करुरा सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l ताहिर अली/ बीके इंजी नरेश बाथम