भोपाल/ कोलार रोड स्थित मंदाकिनी कालोनी में मोटिवेशन ग्रुप के तत्वाधान में बसंत उत्सव 2024 आयोजित

मोटिवेशन ग्रुप के संचालक मुकेश सक्सेना द्वारा मोटिवेशन ग्रुप के तत्वाधान में शंभवी & शेविका भारतीय संस्कृति संगीत नृत्य, नाट्य एवं योग कल्याण समिति द्वारा बसंत उत्सव लॉर्ड चित्रगुप्त पैराडाइज मंदाकिनी सोसायटी में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इसमें भारतीय संस्कृति के गीत और भजन गायिका शंभवी और शेविका सक्सेना ने मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरुआत कर गीत एवं भजन प्रस्तुत किए। जिसमें तबला पर तालमणि एवं शिरोमणि से सम्मानित पंडित करोड़ी लाल भट्ट जी थे, संगीत गुरु श्री के एस परिहार जी ने , संगीत- नृत्य - नाट्य एवं योग गुरुकुलम के छात्रों ने गीत भजनों की अद्भुत प्रस्तुतियां दी, कार्यक्रम में ढोलक पर रेवाराम एवं रज्जन रहे, कार्यक्रम उपरांत मां सरस्वती जी के सानिध्य में भंडारा हुआ, मोटिवेशन ग्रुप के संचालक श्री मुकेश सक्सेना जी , (मोटिवेशनल स्पीकर) ने बसंत पर्व एवं गुप्त नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी । बीके इंजी नरेश बाथम