भोपाल ।   तीसरे चरण की इस मतदान की प्रक्रिया में आज 7:00 बजे से सभी 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया जारी है। भोपाल की चार इमली स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 210 पर मतदान करने पहुंचने वाले अधिकारियों

मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन, कलेक्टर कौशलेंद्र,

एसीएस विनोद कुमार, एसीएस जेएस कंसोटिया वन विभाग,कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन तरुण पिथोड़े,

डीजी लोकायुक्त योगेश चौधरी, आईपीएस अभय सिंह, डीआईजी इंटेलिजेंस आबिद खान, पुलिस हाउसिंग अधिकारी मकवानाजी, आईएएस संजय शुक्ला, आईएएस और पूर्व सीपीआर जनसंपर्क मनोज श्रीवास्तव, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र, एसीएस वर्णवाल, एडीएम भोपाल पंचोली, निर्वाचन अधिकारी कुर्रे साहब सपत्नीक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान की प्रक्रिया में भाग लिया और मतदान किया।

इसके साथ ही कई अधिकारी पहली बार अपने बच्चों के साथ अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ मतदान के इस उत्सव में भाग लेते हुए दिखाई दिए जिसमें की डीसी जीएसटी अधिकारी रक्षा दुबे की फैमिली शामिल थी। चार इमली स्थित मतदान केंद्र पर असिस्टेंट डायरेक्टर इरिगेशन श्रीमती रजनी यादव, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास महेंद्र द्विवेदी, जनसंपर्क अधिकारी एच एल चौधरी,ने भी इस मतदान के पर्व में भाग लिया और मतदान किया। मतदान के इस पर्व पर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह द्वारा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु लकी कूपन ड्रॉ प्रतियोगिता रखी गई उसमें मतदान करने आये अधिकारियों और मतदाताओं ने ड्रॉ कूपन भरकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह द्वारा लकी ड्रा कूपन की पर्ची निकाली गई जिसमें लकी ड्रॉ  हीरे की अंगूठी जीतने वाले साहू जी जो की मणिपुरम चार इमली के रहने वाले हैं, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मुझे मेरे बचपन के मित्र नरेश बाथम जो की एक पत्रकार हैं चार इमली मतदान केंद्र पर अपने साथी पत्रकारों के साथ कवरेज कर रहे थे उन्होंने मुझे इस लकी ड्रा कूपन मैं डायमंड रिंग जीतने की जानकारी दी। पहले तो मैं इसे मजाक समझा लेकिन बाद में मुझे यकीन हो गया। साहु जी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में आवश्यक रूप से बढ़ोतरी होगी।