महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज प्रस्तुत बजट मातृ-शक्ति को संबल और सम्मान प्रदान करने वाला बजट है। यह सबका साथ सबका विकास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब, महिला, युवा एवं किसान सहित सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि सबसे प्रचलित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए वर्ष 2024-25 में 18 हजार 984 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। सक्षम आँगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 के लिए 3 हजार 469 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 1231 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

महिला-बाल विकास विभाग के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 26 हजार 560 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 81 प्रतिशत अधिक है।

 

 बिन्दु सुनील/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal