भोपाल 24जून/निवाड़ी जिले के ओरछा में आयोजित बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य अतिथि एपी सिंह

निवाड़ी जिले के ओरछा में आयोजित बुंदेलखण्ड प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अथिति अवधेश प्रताप मुख्य सचिव मप्र विधान सभा भोपाल,बुंदेलखण्ड शौर्य,संस्कृति एवं स्वाभिमान की भूमि अवधेश प्रताप। निवाड़ी जिले के ओरछा में आयोजित बुंदेलखण्ड प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अथिति अवधेश प्रताप मुख्य सचिव मप्र विधान सभा ने बुंदेली माटी को नमन कर कहा कि सौभाग्य से मेरी भी यही जन्म भूमि है। बुंदेलखंड शौर्य,संगीत,साहित्य एवम् संस्कृति से संपन्न क्षेत्र है यहाँ की प्रतिभाओं ने कला, साहित्य, प्रशासनिक, संगीत, पत्रकारिता आदि में क्षेत्र का नाम रोशन किया और कर रहे हैं।ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान नई पीढ़ी की प्रेरणा के लिए किया जाना चाहिए यथार्थ हॉस्पिटल,व प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है।बुंदेखंड के नागरिक स्वाभिमानी व कर्मठ हैं।इस क्षेत्र का स्वतंत्रता संग्राम में अविस्मरणीय योगदान रहा है।
ओरछा के निकट गाँव को अमर शहीद चद्रशेखर ने कर्मस्थली बनाकर वहीं से आज़ादी के आंदोलन की ज्वाला को प्रज्वलित किया,महाराजा छत्रसाल सहित अनेक योद्धायों ने ने मुग़लों से लोहा लिया,रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजों से युद्ध लड़ा वहीं बुंदेलखंड के सेनानियों ने सत्यागृह आंदोलन चलाये।साहित्य के क्षेत्र में वृंदावन लाल वर्मा, केशव,मैथली शरण गुप्त या जगनिक,ईश्वरी जैसे लोक कवि,संगीत के क्षेत्र में राय प्रवीण से ध्रुपद गायिका असग़री बाई पद्मश्री तक के नाम उल्लेखनीय है।
इसके पूर्व प्रमुख सचिव विधान सभा श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव के गृह क्षेत्र ओरछा पहुँचने पर झाँसी स्टेशन से विभिन्न स्थानों व गावों में बुधिजीवियों, स्थानीय नागरिकों द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया। पीएस एपी सिंह द्वारा ओरछा में रामराजा मंदिर तथा सिद्ध बाबा पीठ में दर्शन किए गए तथा ओरछा स्थित तारा ग्राम में बुंदेलखंड रेडियो तथा पर्यावरण संरक्षण आदि गतिविधियों का अवलोकन किया गया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के एम डी डॉ कपिल त्यागी,नगर परिषद अध्यक्ष विशिष्ठ अतिथि थे। इस अवसर पर कला, प्रशासनिक सेवा, साहित्य, पत्रकारिता, चिकित्सा,गायन, नृत्य आदि क्षेत्र में बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया तदुपरांत इनके द्वारा प्रस्तुतियाँ भी दी गई ।समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्यजन,पत्रकार व नागरिक उपस्थित थे। बीके इंजी नरेश बाथम