भोपाल 15अक्टूबर/विजयपुर व बुदनी में उप निर्वाचन 13 नवम्बर को
विधानसभा उप निर्वाचन 2024-15अक्टूबरआज से प्रभावशील हुई आदर्श आचार संहिता
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए 15 अक्टूबर 2024 को तारीख की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही श्योपुर जिले की 02-विजयपुर विधानसभा और सीहोर जिले की 156- बुदनी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
उप चुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2024 से नाम-निर्देशन पत्र भरें जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर 2024 को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर 2024 को एवं मतगणना 23 नवम्बर 2024 को होगी।
उप चुनाव की समय सारणी
18 अक्टूबर 2024, गजट नोटिफिकेशन
25 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख
28 अक्टूबर 2024, नाम निर्देशन की संवीक्षा
30 अक्टूबर 2024, नाम वापसी की अंतिम तारीख
13 नवम्बर 2024 मतदान दिवस
23 नवम्बर 2024 मतगणना दिवस
घनश्याम सिरसाम/बीके इंजी नरेश बाथम