लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानी मंगलवार शाम को होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक शाम को 4.30 बजे से लोक भवन में होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्रियों की समिति आज की बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। आज की कैबिनेट बैठक में पास होने वाले कई प्रस्ताव का लाभ किसानों के साथ आमजन तथा उद्योग को भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2022- 23 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, मक्का व बाजरा खरीद की नीतियों को मंजूरी मिल सकती है।इसके साथ ही कैबिनेट चित्रकूट में रानीपुर वन्यजीव विहार को टाइगर रिजर्व का दर्जा देने सहित कुछ अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम आज औद्योगिक विकास के साथ ही साथ नगर विकास विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी देगी।कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022 के मसौदे को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही साथ अयोध्या में एसटीपी के लिए दस एकड़ नजूल की जमीन नगर विकास विभाग को देने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुबह अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में व्यस्त रहने के कारण कैबिनेट की बैठक शाम को आयोजित की जा रही है। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र पूजा के साथ ही गौ सेवा तथा जनता दर्शन में शामिल होने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।