गोरखपुर: अगस्त माह में मानसून ने अपना रंग दिखाया और अब तक औसत से करीब 20 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। लगातार तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। अगस्त माह में औसतन 319.4 मिमी बारिश होती है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब तक 380 मिमी बारिश हो चुकी है।

जून और जुलाई माह में औसत से काफी कम बारिश होने से लोग निराश थे। इससे पहले वर्ष 2021 व 2022 में भी जून-जुलाई में औसत से कम बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त व सितंबर में मेघ झूम कर बरसे थे। अन्य वर्षों की तरह इस बार भी सारी उम्मीदें अगस्त माह में बारिश पर टिकी हुई थी।

उम्मीद के मुताबिक अगस्त माह में अब तक करीब 380 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसतन बारिश से करीब 60 मिलीमीटर अधिक है। लगातार हुई बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

गुरूवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा।