टीकमगढ़ ।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को टीकमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। सीएम व केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे पहुंचने के बाद पहले तो सर्किट हाऊस में स्थापित हुई स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और बाद में जतारा पहुंचकर महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान जिले को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी मिलेगी। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरीं कर लीं गईं हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने वीआइपी ड्यूटी रिहर्सल कराया। साथ ही जतारा नगर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। गौरतलब है कि शहर के सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा रातों-रात स्थापित हो गई थीं। प्रतिमा की स्थापना के बाद विरोध के स्वर गूंजने लगे और विरोध सड़क पर उतर आया। श्रीराजपूत करणी सेना, क्षत्रिय महासभा सहित कई सामाजिक संगठनों ने एकजुटता के साथ प्रतिमा लगाने के बाद विरोध जताया। इसके बाद अधिकारियों ने चुप्पी साध ली और अफसर प्रतिमा के बारे में बोलने से बच रहे हैं।

अब शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कई कैबिनेट मंत्री टीकमगढ़ पहुंचेंगे। सीएम व केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे, जहां से सर्किट हाउस जाएंगे और प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद 12.45 बजे टीकमगढ़ से जतारा के लिए प्रस्थान करेंगे और फिर 1 बजे जतारा पहुंचने के बाद बैरवार गांव स्थित कार्यक्रम स्थल जाएंगे, जहां पर 3 बजे तक महिला सम्मेलन को संबोधित करने के बाद छतरपुर जिले के नौगांव के लिए रवाना होंगे। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक काशवानी ने हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम ससत्या, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवाड़ी सुरेंद्र पाल सिंह डाबर, एसडीओपी टीकमगढ़ प्रिया सिंधी, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।