रायपुर | छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर शहरवासियों को 117 करोड़ 61 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 50 करोड़ की लागत से रायपुर में बन रही 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण, 10 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वहीं कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। पंडरी ऑक्सीजोन में स्थापित दिवंगत नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सीएम भूपेश 84 नए सफाई वाहनों की सौगात देंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री 10 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के इन छोटे-बड़े वाहनों का लोकार्पण करेंगे। इन वाहनों के नगर निगम के सफाई बेड़े में शामिल हो जाने से निगम क्षेत्र में कचरा और अन्य दूसरे अपशिष्टों को इकट्ठा करने, उनका परिवहन करने और उनका निष्पादन करने में बड़ी सहुलियत मिलेगी।मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही शहर की 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से यह काम होगा। मुख्यमंत्री जी.ई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड और पचपेड़ी नाका रोड के सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही इन सड़कों से जुड़ने वाली छोटी संपर्क सड़कों का भी सौंदर्यीकरण होगा।