राजधानी में प्रदेश का सबसे बड़ा कलेक्ट्रेट भवन तैयार किया जा रहा है। दरअसल प्रोफेसर कॉलोनी रीडेंसीफिकेशन स्कीम के तहत यहां बनने वाले अॉफिस कॉम्प्लेक्स में 5 मंजिल की चार बिल्डिंग बनेंगी। इसमें कलेक्ट्रेट वाली बिल्डिंग 2 लाख वर्ग फीट की होगी।

इसमें चुनाव व अन्य अवसरों पर होने वाली बैठकों के हिसाब से नए हॉल बनाए जाएंगे। भविष्य में अफसरों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए चैंबर आदि की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्ट्रेट के पास एक छोटा मार्केट भी बनाया जाएगा जहां फोटो कॉपी और अन्य दुकानें रहेंगी।

हाउसिंग बोर्ड ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है। गुरुवार को एडीएम माया अवस्थी व अन्य अफसरों के सामने बोर्ड के एक्जीक्युटिव इंजीनियर प्रदीप हेड़ाऊ ने प्रेजेंटेशन दिया। एडीएम व अन्य अफसरों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया जाएगा।

बताया जाता है कि 13 जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली साधिकार समिति की बैठक में प्रोफेसर कॉलोनी रीडेंसीफिकेशन पर मुहर लग सकती है। इस वित्त वर्ष के अंत तक इसके लिए टेंडर जारी किए जाने का टारगेट है।