कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवेदनों के लिए निराकरण की जो समयावधि तय है उसे ध्यान में रखते हुए समाधान करें। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने इस दौरान सीएम हेल्पलाइन, राजस्व महा अभियान, खादों का वितरण, सोयाबीन उपार्जन कार्य, सत्तर प्लस आयु वर्ग के आयुष्मान कार्ड, पीएम श्री स्कूलों में प्रबंधन, एएनसी पंजीयन, हम होंगे कामयाब अभियखन, रैन बसेरा, धरती आबा जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शीत लहर को ध्यानगत रखते हुए निर्देश दिए हैं कि जिले में सर्दी से बचाने के तमाम प्रबंध हों, कोई भी ठंड में ठिठुरे नहीं इसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह अलाव जलाने तथा रैन बसेरों में पर्याप्त कंबल, गद्दे व रजाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएमों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि शीत लहर को ध्यानगत रखते हुए सर्दी से बचाव हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। नगरीय निकाय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने केकी व्यवस्था की जाए, ताकि आम नागरिक ठंड से अपना बचाव कर सकें। इसके अलावा उन्होंने जिले में संचालित रैन बसैरों में ठहरने वालों की सुविधा के लिए भी रजाई, गद्दे व कंबल के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सिंह ने इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समय अवधि में उक्त सभी योजनाओं की जानकारियां निर्धारित प्रारूप में दर्ज कराकर प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य संस्थाओं में होने वाले प्रसव कार्यों की भी गहन समीक्षा की है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि दिसंबर माह में भी एक भी डिलीवरी घरों में ना होने पाए इस तरह के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सभी प्रसव स्वास्थ्य संस्थानों में ही हों। इसके लिए पूर्व की भांति ही इस माह दिसंबर में भी लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने इन कार्यों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अमले को गंभीरता पूर्वक कार्यों का संपादन करने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर सिंह ने बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े सभी एसडीएमों को भी अपने-अपने अनुभाग क्षेत्रों में बेहतर व्यवस्थाएं क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अपने अनुभाग क्षेत्रों में संपादित हो रहे कार्यों की एसडीएम स्वयं मॉनिटरिंग करें, विशेष कर स्कूल, स्वास्थ्य संस्थाएं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा संपादित किया जा रहे कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर अच्छी व्यवस्थाएं क्रियान्वित करें।

  बीडी अहिरवाल/बीके इंजी नरेश बाथम

न्यूज़ सोर्स : mpinfo/mp1news Bhopal